logo

एटेंशन यात्रीगण: 3 से 8 अक्टूबर तक ये चार ट्रेनें नहीं चलेंगी, कई के रूट भी बदले गये; यहां देखें पूरी लिस्ट

train17.jpg

रांची 

आद्रा रेल मंडल में 3 से 8 अक्टूबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक का काम चलेगा। इसे देखते हुए रेलवे ने चार ट्रेनों को कैंसिल करने की घोषणा की है। इसी के साथ इस रूट की छह ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओऱिजिनेट कर चलाने का निर्णय रेलवे की ओर से लिया गया है। वहीं एक ट्रेन को रिशिड्यूल कर चलाया जायेगा। टाटा-हटिया एक्सप्रेस नंबर – 18601 को 2, 4 और 6 अक्टूबर को रूट बदलकर चलाया जायेगा। इन तिथियों में ये एक्सप्रेस ट्रेन अब चांडिल, गोंद बिहार और मुरी होकर चलेगी। मिली खबर के मुताबिक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक की वजह से चक्रधऱपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ औऱ ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हो सकता है। 
ये ट्रेनें की गयी हैं कैंसिल
-    3, 5 और 8 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08647/08648 आद्रा बराभूम आद्रा मेमू को कैंसिल कर दिया गया है। 
-    4, 6 और 8 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू को कैंसिल कर दिया गया है। 

शार्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट की गयीं ट्रेनें 
-    3 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर आसनसोल और आसनसोल बराभूम मेमू स्पेशल आद्रा तक ही जायेगी। 
-    2, 5 और 8 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस आद्रा तक ही जायेगी। इसके साथ ही यह ट्रेन हटिया और आद्रा स्टेशनों के बीच कैसिंल रहेगी। 
-    3, 5 और 8 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमू स्पेशल आद्रा तक ही चलेगी। 
ये ट्रेनें रिशिड्यूल होकर चलेंगी 
-    हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस नं 18036 6 औऱ 8 अक्टूबर को हटिया स्टेशन से तीन घंटे देरी से खड़गपुर के लिए प्रस्थान करेगी। 

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N